Beauty is something that has come a long way. Right from the ancient time of beautiful Queens, who depends on nature for their beauty to modern era when make up can fix everything you want. Some many products and beauty treatments are there to enhance your beauty but have you ever wondered what ancient queens use to do to enhance their beauty. So we will unveil the secret today in this video. Check out the ingredients and concoctions that queens used at that time are unique even today. Find out more in this video.
आज भी कई कथाओं और किताबों में रानियों की खूबसूरती की कहानी पढ़ने और सुनने को मिलते है। कई रानियों ने तो अपनी खूबसूरती के दम पर देश का तख्त तक पलट कर रख दिया था । अक्सर आप ऐसा सोचते होंगे कि आखिर कैसे वो खुद को इतना आकर्षित बनाती थीं । तो हम आपको बता देते हैं कि उनके पास राज वैद्यों द्वारा खास नुस्खे हुआ करते थे, जिनके बूते उनका आकर्षण लंबे समय तक बना रहता था। तो आइये आज हम भी जानते है क्या थे वो खास नुस्खें..