Cow vigilantes allegedly shot dead Muslim man, and critically injured his fellow passenger in Rajasthan’s Alwar. Ummar Khan’s body was found on the railway tracks on Friday evening.He had been transporting cows from Alwar to Bharatpur when he was reported to have been attacked.Khan’s body was taken to the mortuary of a government hospital. The victim’s relatives identified the body on Sunday morning. His fellow passenger, Tahir, is being treated at a private hospital in neighbouring Haryana. Watch this video for more details.
गो-तस्करी के आरोप में आरोप में एक बार फिर हत्या हुई हैं ,अलवर में उमर खान की हत्या कर दी गई है उसने फिर से एक सवाल खड़ा कर दिया है कि महज शक के आधार पर क्या लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।लेकिन पुलिस ने दावा किया था कि उमर को गोली नहीं मारी गई है। पुलिस ने तीनों व्यक्ति उमर, ताहिर और जावेद पर आरोप लगाया था जिस वक्त गाय को गोविंदगढ़ लेकर जा रहे थे तो उनपर हमला हो गया, ये तीनों गाय तस्कर थे। पर पुलिस के दावे से पडोसी इनकार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा गांव डेयरी का काम करने वालों का गांव है। ताहिर का कहना है कि उसे गोली मारी गई थी और उसने दाएं हाथ से जो गोली निकाली गई है उसे संभालकर रखा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |