Children's Day is celebrated across India on November 14, the birth anniversary of the first Prime Minister of India Jawaharlal Nehru, fondly called Chacha Nehru. He is often cited as saying that children should always be carefully and lovingly nurtured, as they are the future of the nation and the citizens of tomorrow. In this video to know 14 stirring quotes of Pandit Jawahar Lal Nehru.
आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज यानी 14 नवंबर को हैं , आज उनकी 128वीं जयंती हैं। भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जवाहर लाल नेहरू का पूरा जीवन ही संघर्ष और प्रेरणा से भरा रहा। उन्हें 'आधुनिक भारत का रचयिता' यूं ही नहीं कहा जाता था। आपको बता दें की उन्होंने अपना पूरा जीवन नए भारत के निर्माण में लगा दिया। इतना ही नहीं चाचा नेहरु को पूरी दुनिया उनकी लेखनी के लिए भी जानती हैं , देखें वीडियो और जानें उनके जन्मदिन पर उनके 14 अनमोल विचार|