Odd- Even system in Delhi will be the decision today. On Saturday, the decision of the National Green Tribunal (NGT) women and two-wheelers to not be exempted during the odd even period, the Delhi government withdrew its decision. Parking attendant parked car in Noida's Sector 18 market parking car rammed into a 26-year-old pregnant woman with a speeding car. The role of the Gurgaon Police seems suspicious in the case of Pradyuman, a student of Ryan International School of Gurugram.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होगा या नहीं इसका आज फैसला हो सकता है. शनिवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के महिलाओं और दो पहिया वाहनों को ऑड-ईवन के दौरान छूट नहीं देने के फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था. नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट की पार्किंग में कार पार्क कर रहे पार्किंग अटेंडेट ने तेजी से कार चालते हुए, अपने पति के साथ जा रही 26 साल की गर्भवती महिला को रौद दिया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न के मामले में गुरूग्राम पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।