MS Dhoni finally speaks up on his cricket career and gave befitting answer to his criticizers, who suggested Dhoni to make way for another new talent. Dhoni answered all the criticizers after the inauguration of his cricket academy in Dubai. He said that everyone have some thoughts and plan, without any question we should respect it. He also said that he feels proud to be a part of team India. Dhoni said many more things which is a straight hit and clear answer to his critics. What he said is truly interesting, find out in this video.
महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से बड़ी खामोशी के साथ लोगों की बातों को सुनते आ रहे थे जिसमें कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके क्रिकेट करियर पर सवाल उठाते हुए उन्हें सन्यास लेने की सलाह दे डाली. इन तमाम बातों पर अबतक खामोश रहने वाले धोनी ने आख़िरकार अपना मुंह खोला है और कई बातें कही है. धोनी ने कहा कि हर इंसान का एक मत होता है और ज़रूरी है कि उस मत का सम्मान किया जाए. मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मैं देश के क्रिकेट टीम का हिस्सा हूँ. जानें पूरी ख़बर, इस वीडियो में.