टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस-11' में इन दिनों पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा खूब चर्चा बटोर रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर इन्हें घर में लिपलॉक करते देखा गया. एक बार फिर लाइट बंद होने के बाद लिप लॉक करते नज़र आये.
बिग बॉस' में कैप्टन पुनीष के संचालन में कंटेस्टेंट को रॉकेट लग्जरी टास्क करना था. टास्क के बीच में पुनीष की घर में सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी. परन्तु संचालक खुद बीच में बार-बार बंदगी के मिलने के लिए टास्क लोकेशन छोड़कर घर के अंदर जाते रहे. इसके अलावा जैसे ही घर में लाइट बंद हुई, दोनों फिर चिपकते नज़र आये. इस बार तो बंदगी और पुनीष को कैमरे की भी परवाह नहीं रही. दोनों खुलेआम ही लिप लॉक शेयर करते दिखे.
हर वक्त कैमरे के सामने रहने के बाद भी दोनों इस कदर एक-दुसरे से चिपके थे मानो आज की रात ही आखिरी रात है.