Former cricketer Virender Sehwag was in race to be head coach of team India. Though his dream of becoming head coach of team didn't got successful but his recent coaching proved him as a real coach. Actually the Royal couple from Belgium arrived India where they stayed for a week. During this visit the Royal couple spare some time from their busy schedule to play cricket with children organized by UNICEF in Mumbai. There Virender Sehwag was also present who guided the Royal couple and proved his talent and skills as a coach, know more about this interesting story in this video.
वीरेंद्र सहवाग कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में शामिल थे. उनके इस सपने को पछाड़ते हुए रवि शास्त्री ने टीम के हेड कोच की कमान संभाली. जिसके बाद अब एक ख़ास मौका मिला वीरेंद्र सहवाग को अपनी कोचिंग स्किल को जगज़ाहिर करने का. दरअसल बेल्जियम का शाही जोड़ा एक सप्ताह के भारत दौरे पर आया था, जो की UNICEF की ओर से आयोजित क्रिकेट के मैच में शामिल हुआ जिसका आयोजन मुंबई में किया गया था. इस क्रिकेट मैच में वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद रहे और उन्होंने शाही जोड़े को क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू करवाया, जानें पूरी ख़बर.