BJP MP Shyama Charan Gupta slams Pm Modi Govt at parliamentary panel meeting. He says, Demonetisation has crippled the unorganised sector and is responsible for suicides and unemployment .Mr. Gupta’s comments came during a meeting of the standing committee on finance, headed by Congress MP M. Veerappa Moily, which was discussing demonetisation. Importantly, it comes a day after Union Cabinet Ministers had fanned across the country extolling the virtues of demonetisation in tackling black money. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश के इलाहबाद से चुनकर आए बीजेपी के एक सांसद ने नोटबंदी पर भड़कते हुए इसे व्यापारियों के लिए काल बताया है और कहा है कि इसकी वजह से असंगठित क्षेत्र के छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए। श्यामा चरण गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी की वजह से कई लोग न सिर्फ बेरोजगार हो गए बल्कि कुछ लोगों ने खुदकुशी भी कर ली। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्याम चरण गुप्ता ने ये बातें नोटबंदी की सालगिरह के अगले ही दिन संसदीय समिति की एक बैठक में कही। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |