Modi Government has taken another step to make relations between India and Bangladesh better. Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh's Prime Minister Sheikh Hasina and West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee, in a similar way, started a joint venture between Kolkata and Bangladesh jointly in Kolkata and Bangladesh. This train will work as a new passenger train service between Kolkata and Bangladesh's South Western industrial city opening. And this train will decide the distance from India to Bangladesh in just 4 hours.
भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध और अच्छे करने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता और बांग्लादेश के बीच एक नयी यात्री ट्रेन सेवा की संयुक्त रूप से शुरुआत की। यह ट्रेन कोलकाता और बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिमी औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नयी यात्री ट्रेन सेवा के रूप में काम करेगी। और ये ट्रेन भारत से बांग्लादेश की दूरी मात्र 4 घंटे में तय कर लेगी।