The Indian women’s hockey team defeated China 5-4 in a shoot-out to clinch the women’s Asia Cup for a second time. Playing the final at Kakamigahara in Japan, India had won their first Asia Cup in 2004 in New Delhi. The match had ended 1-1 in regulation time after Navjot Kaur and Tiantian Luo had scored a goal apiece for India and China respectively. Lets know public reactions on this historical win.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चीन को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप 2018 के लिए भी क्वॉलिफाइ कर लिया है। इस खिताबी मुकाबले का फैसला शूटआउट से हुआ। इससे पहले मैच का निर्धारित समय खत्म होने पर दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं। तेरह साल बाद भारतीय महिला टीम ने दूसरा एशिया कप खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले भारत ने 2004 में इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया था जब उसने जापान को 1-0 से मात दी थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2009 में इस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में चीन से मिली हार का बदला भी चुका लिया। चलिए जानते है इस शानदार जीत पर जनता का क्या कहना है |