Passengers of Rajdhani express and Shatabdi express will now get text messages on their mobile phones if their scheduled trains get delayed by more than 1 hour. Currently, the SMS messages are being sent to wait-listed passengers after the confirmation of their berths. A senior Railway Ministry official says Railways made the much-needed facility operational on Saturday for all Rajdhani and Shatabdi trains. Watch this video for more details.
राजधानी और शताब्दी के यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर आई हैं । अब रेल यात्रियों की ट्रेन एक घंटे या उससे अधिक समय से लेट होगी, तो उन्हें टेक्स मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें की मौजूदा समय में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों के टिकट कंफर्म होने पर ही उन्हें संदेश भेजा जाता है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस में यह एसएमएस सेवा शनिवार से शुरू हो गई है। इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये विडियो |