Indian cricket captain Virat Kohli celebrated his 29th birthday with his teammates after the 2nd T-20 match against New Zealand in Rajkot. The Indian skipper might not have got his wish as India lost to New Zealand but that didn't stop his teammates from smearing cake on his face and hair -- a celebration that has almost become a tradition in the Indian cricket team dressing room. Kohli has scored 49 international centuries (32 in ODIs and 17 in Tests) out of which 28 have come away from home (outside India) - in which 10 Test hundreds have come away from home as well. Not only hundreds, he's played a few fighting innings helping the team in difficult positions. Indian team's captain is expected to travel with the team for the series decider on Tuesday. New Zealand hit back hard in the second T20I and defeated India by 40 runs to level the series 1-1 at Rajkot.
राजकोट टी-20 में 40 रन की हार के बाद टीम इंडिया के सदस्यों ने धमाकेदार तरीके से कप्तान विराट का जन्मदिन मनाया। खिलाड़ियों ने विराट के जन्मदिन सेलिब्रेट करने की राह में हार को सामने नहीं आने दिया और जमकर मस्ती की। टीम के सभी साथियों ने अपने कप्तान को केक से नहला दिया। कुछ इसी अंदाज में कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या का हाल सभी साथियों ने उनके जन्मदिन पर किया था। हार्दिक ने विराट के चेहरे पर लगे केक के साथ सेल्फी शेयर की है। और उस तस्वीर पर लिखा है रिवेंज नंबर-1, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कप्तान विराट कोहली! पांड्या के बदला लेने का ट्वीट करने का सीधा सा मतलब है कि आने वाले समय में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से इस तरह की और भी तस्वीरें बाहर आएंगी और प्रशंसक उनका लुत्फ उठाएंगे। विराट कोहली ने अपने सभी प्रशंसकों और साथियों को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया। विराट ने लिखा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। सभी को भगवान का आशीष मिले।