Many times we face difficult to handle situations in our lives which leaves us in total confusion and trouble. You does not find solution to such problems. Our ancestors discovered some tips and tricks to handle such situations and we have some tips suggested by Astrologers to try which can help us to have some relief in life. Find out here some totkes that you can apply and get solution to your daily life problems. Watch the video to know more.
कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती हैं, जिनका समाधान आसान नहीं होता। आप काफी विचार और कोशिशों के बाद भी इन समस्याओं से बाहर नहीं निकल पाते। लेकिन इन उपायों को दूर करने के लिए हमारे ग्रंथों में कईं उपाय दिए गए हैं और इन्ही में से एक उपाय है लाल मिर्च का टोटका। कहा जाता है की लाल मिर्च के टोटके जीवन में आये संकट और बुरी से बुरी नज़र को दूर करने में सक्षम हैं। तो आइये जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से, लाल मिर्च के इन्ही टोटकों के बारे में......