Allahabad High Court today gave big orders on the recruitment of teachers in UP. The High Court has lifted the ban on the recruitment of the Education Department in the province. The court has changed its order and has given green signal to resume recruitment. The High Court has asked the State Government to complete the process of recruitment within two months. After the verdict, there is a wave of enthusiasm in the candidates because soon a large number of unemployed youth will be employed.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज यूपी में शिक्षक भर्ती पर बड़ा आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने सूबे में शिक्षा विभाग की भर्तियों पर लगी रोक हटा दी है। कोर्ट ने अपने ही आदेश को बदलते हुये फिर से भर्ती प्रकिया शुरू करने के लिये हरी झंडी दी है। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 2 महीने के अंदर नियुक्ति की प्रकिया पूरी करने को कहा है। फैसले के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह की लहर है क्योंकि जल्द ही बडी संख्या में बेरोजगार युवक रोजगार पा जाएंगे।