India vs NZ 2nd T20I: Axar Patel reveals bad habit of Ravi Shastri | वनइंडिया हिंदी

Views 21

Axar Patel talked about Team India's preparation ahead of 2nd T20 match against New Zealand. He also talked about Virat Kohli and the team coach Ravi Shastri. He said Shastri and Virat both try to improve my game. But Shastri doesn't offer me great advice he only gives me small advice. He always says that whatever you have done so far, keep doing the same. Talking about Kohli on the field, he said that Kohli allows me to apply fielding in my own way. If we do not succeed in our plans , then he comes to us and tell me his plans.

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा टी-20 मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए अक्षर पटेल ने टीम की तैयारियों को लेकर बात की. उन्हीने कहा कि रवि शास्त्री कभी भी बड़ी सलाह नही देते हैं. वो सिर्फ छोटी -छोटी सलाह देते है. वो हमेशा यही बोलते है कि अभी तक जो कर के यहाँ आए हो,वही आगे भी करते रहो. मैदान पर कोहली को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैदान पर कोहली हमे अपनी तरह से फ़ील्डिंग लगाने की आज़ादी देते हैं. वो हमेशा ही हमे हमारे प्लान की हिसाब से ही गेंदबाज़ी करने को कहते हैं. अगर इस दौरान हम अपने प्लान में सफल नही होते है, तो वो हमारे पास आकर हमे अपनी रणनीति बताते है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS