अनुराधा पौडवाल​ का "गहरा अफेयर" था गुलशन कुमार के साथ..राज छिपा रहा | anuradha paudwal

india spiritual 2017-11-03

Views 24

एैसी गायिका जिसने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है वो है अनुराधा पौडवाल। जी हां अनुराधा एक सिंगर हैं जिन्होंने बॉलिुवड और भक्ती दोनों तरह के गाने गाये हैं। anuradha paudwal and gulshan kumar, लेकिन उन्हें पहचान भक्ती गानों से ही मिली । अभिमान फिल्म से अनुराधा ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। उसके बाद कई हिट गाने भी दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं अनुराधा ने पिछले 11 सालों से कोई गाना नहीं गाया है। वजह जो भी है लेकिन सूत्रों और मीडिया की कई रिपोर्ट्स के अनुसार एक दौर एैसा था जब ये गायिका गलशन कुमार के प्यार में दीवानी थी। और इस बात को अनुराधा ने एक राज ही रखा।

इस गायिका की शादी अरूण पौडवाल से हुई थी। जो खुद एक म्यूजिक कंपोजर थे। और अनुराधा के इनसे दो बच्चे भी हैं। गुलशन कुमार और अनुराधा ने एक साथ कई गाने गाए। और अपना नाम खूब कमाया। लेकिन इस बीच अनुराधा के पति अरूण की मौत हो गई। और अनुराधा अकेले रहने लगी। और इस दौरान वे गुलशन कुमार के प्यार में दीवानी हो गई। अनुराधा ने पंजाबी, तेलगु के अलावा भजन और बॉलीवुड के कई गाने गाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS