Former Board of Control for Cricket in India and International Cricket Council's President N Srinivasan finally spoke up on shielding MS Dhoni when he was captain of team India. Srinivasan admitted that National selector Mohinder Amarnath, along with other selectors had agreed to sack MS Dhoni as skipper of team India but he vetoed against the decision to drop Dhoni as captain. What was Dhoni's reaction is also surprising. Check out this video to know this shocking story in detail.
एन श्रीनिवासन के ताज़ा ख़ुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल श्रीनिवासन ने बताया की धोनी की कप्तानी बचाने के लिए उन्होंने अपने वीटो पॉवर का इस्तेमाल किया था. श्रीनिवासन ने कहा कि जब धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हो रही थी, तब एक ऐसा दौर आया जब चयनकर्ताओं ने धोनी को कप्तानी से हटाने का फैसला किया, लेकिन उस वक़्त मैं धोनी के साथ था और उनकी कप्तानी को मौका देना चाहता था.