Bhuvenshwar comes up with the perfect yorker in his first over. Aggressive Munro, searching for a fuller delivery is taken by surprise, as he sees the ball hitting the stumps. That is strike two for India. It's 18/2 .Bhuvi gives a deadly jolt to Kiwis. He delivers a yorker which is too tough for Munro to negotiate as his middle stump is rattled. Having won the ODI series 2-1, India will aim to establish their T20 credentials when they take on New Zealand in the first T20 match at Delhi’s Feroz Shah Kotla. New Zealand won the toss and chose to bowl in the first match. Shikhar Dhawan and Rohit Sharma blasted the highest opening stand for India in Twenty20 Internationals as they ended up on 202/3. This will be the first T20 match that the Indian cricket team will be playing at Kotla and it will be veteran speedster Ashish Nehra’s swansong.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में किवीज़ ने अपने सलामी बल्लेबाज़ खो दिए | पिछले मैच के हीरो मुनरो को भुवि ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया | टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने भी ताबड़तोड़ 80 रन बनाए.,,धवन और रोहित ने मिलकर शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े. अंतिम ओवरों में कप्तान विराट कोहली ने भी 11 गेंदों पर 26 रन भी तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 202 तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.