Winter is good as the weather, but it is also very sensitive weather for the skin. Due to the cold weather, the skin starts to be rigid, tight and gets wrinkle in winter. In winter, our skin has a lot of difficulty in moisture absorption. That is why we need to start preparing skin care before the winter. It is extremely important to take care of certain things during the winter for soft and healthy skin. Watch video to know how to take care of your skin before winter.
सर्दियों का मौसम जितनी सुहाना होता है, स्किन के लिए उतना ही सवेंदनशील होता है। मौसम ठंडा होने की वजह से सर्दियों में स्किन रूखी, टाइट और छिलने लगती है। सर्दियों में हमारी स्किन को नमी सोखने में काफी परेशानी होती है। इसलिये हमें चाहिये कि हम सर्दियों से जुड़ी स्किन केयर की तैयारी अभी से शुरु कर दें, जिससे आगे चल कर कोई दिक्कत ना आए। सर्दियों में त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते है सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें ..