MS Dhoni and Bumrah run out Latham on 65. Rohit Sharma and Virat Kohli tons powered India to 337/6 in the Kanpur ODI against New Zealand. In reply, Tom Latham and Henry Nicholls have kept NZ’s chase on track. Kohli’s Indian cricket team square off against Kane Williamson’s New Zealand side in the series-deciding third ODI at Green Park. India will be aiming to continue their dominance at home while New Zealand have a chance of securing their maiden series win in India. Will Williamson’s team create history in Kanpur or will Kohli’s side stamp their authority and secure yet another series win? New Zealand won the toss and opted to bowl. Both teams named an unchanged side.
धोनी और बुमराह की जोड़ी ने लाथम को 65 रन पर रन आउट कर दिया . भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 337 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 338 रन बनाने हैं। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 22 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। ,,दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को 10 रन पर कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। वनडे क्रिकेट में ये बुमराह का 50वां विकेट था।