"फटी एड़ियों" का उपचार करने के घरेलू नुस्खे-fati ediyon ka Ilaj-Cracked heel homemade remedy

india spiritual 2017-10-29

Views 267

दोस्तों हमारी खुद की कई गलतियों की वजह से भी पैरों की एडियां फटती हैं। जैसे की पैरों को साफ ना रखना, अधिकतर पैरों को ढ़क कर रखना आदि। माताएं व बहने सबसे अधिक फटी एड़ियों की समस्या से परेशान रहती हैं।फटी एड़ियों के उपाय

कैसे बचें इस समस्या से-fati ediyo ka upchar (Cracked heel homemade remedy)
फायदेमंद है ये लेप-fati ediyon ka Ilaj

आप हाथों पर लगाने वाली मेहंदी को अपनी फटी हुई बीवाइयों पर लगाएं। इससे बहुत ही जल्दी आपकी ये समस्या ठीक हो जाएगी।

सेंधा नमक (Black Salt) का इस्तेमाल

गुनगुने पानी को एक टब में डालें और उसमें सेंधा नमक मिला लें। और फिर उसमें अपनी एड़ियों को डाल दें। एैसा करने से आपको फटी एड़ियों से होने वाले दर्द से राहत मिल जाएगी।

इन प्राकृतिक चीजों (Natural Products) से मालिश करें

एक चम्मच आरंडी तेल
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच गुलाबजल
सब को आपस में मिलाकर रात को सोने से पहले अपनी एड़ियों पर मालिश करें। एैसा आप नियमित करें। जल्द ही आपको इससे राहत मिलेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS