UPCA has tightened security around the 22-yard strip for the third ODI between India and New Zealand, in Kanpur on Sunday. UPCA acting secretary Yudhvir Singh said the security officials at the Green Park Stadium have been clearly instructed to not allow anyone into the venue without a valid pass. The groundsmen too have been strictly instructed not to discuss the nature of the pitch with anyone. BCCI curator Taposh Chatterjee is overseeing pitch preparations for the crucial game. The extra security comes after the suspension of Pune curator Pandurang Salgaoncar, who allegedly agreed to tamper the pitch ahead of the second ODI in Pune.
पुणे पिच फिक्सिंग को देखते कानपुर पिच के पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है | पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया था। मैच से पहले एक मीडिया हाउस ने स्टिंग ऑपरेशन में पिच फिक्सिंग का पर्दाफाश किया था| उसे देखते हुए कानपुर के मैदान के साथ-साथ यूपीसीए ने पिच पर भी पुलिस का पहरा लगा दिया है। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर यूपी पुलिस का एक जवान पहरा दे रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है और इस मुकाबले से पहले ग्रीन पार्क मैदान पर भी घुसपैठ हो गई थी। जी हां खबरों की मानें तो बुधवार को कुछ अनजान लोग ग्रीन पार्क के मैदान पर घुस आए। प्रशासन को जब इस बात का पता चला तो उन लोगों को मैदान से बाहर निकाला गया। अनजान लोगों का मैदान पर घुस आना सुरक्षा में चूक की तरह ही है। शायद यही सब देखते हुए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच के पास पुलिस का जवान तैनात करा दिया।