Modi government has implemented GST with the support of opposition parties, but since its implementation, Congress is constantly attacking the Modi government. It is also believed that the country's GDP has declined only because of the ban on bondage and GST. Speaking in a program on GST, Congress Vice President Rahul Gandhi said that GST will have to be changed. Rahul Gandhi said that growing unemployment in the country is Modi Made Disaster
मोदी सरकार ने विपक्षी दलों के सहयोग से जीएसटी को लागू तो कर दिया, लेकिन इसके लागू होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। यह भी माना जा रहा है कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से ही देश की जीडीपी में गिरावट आई है। जीएसटी पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी को बदलना होगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी मोदी मेड डिजास्टर है