The 47-year-old bachelor Congress party's vice president Rahul Gandhi has been asked single question numerous times over the years and he has usually been evasive. But one more time Rahul Gandhi has been asked the same question now by boxing champion Vijender Singh at the PHD Annual Awards for Excellence and the question was when will he get married. For this question Rahul's answer was, "I believe in destiny,". Know what else Rahul said about his marriage.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी विवाह को भाग्य का हिस्सा मानते हैं। वैसे राहुल ने अपनी शादी की संभावना से अब भी इनकार नहीं किया है। लेकिन वो शादी से इनकार नहीं करते हैं तो इकरार भी नहीं करते हैं। दरअसल चर्चित ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंद्र सिंह के शादी से जुड़े सवाल के इस पंच पर राहुल ने भाग्य में विश्वास करने का सहारा लेकर अपना बचाव किया। विजेंद्र ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स की सालाना बैठक के समापन सत्र को संबोधित करने आए राहुल गांधी पर सवाल-जवाब के दौरान यह सवाल पूछा। विजेंद्र ने कहा कि वे और उनकी पत्नी अक्सर रात को यह चर्चा करते हैं कि राहुल भैया शादी कब करेंगे? साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल शादी कब करेंगे इसे जानने में देश के लोगों की भी दिलचस्पी है।