बॉलिवुड के दमदार बादशाह और सिंघम अजय देवगन ने अपनी फिल्म से अपने फैन्स का दिल जीता है। इस बार दीवाली के दिन गोलमाल ने पर्दे पर जमकर कमाई की। और अब तक ये फिल्म 130 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इस बार अजय ने फैसला , Ajay devgan with family किया कि वे अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखेगें। यही वजह रही कि वे बेटे युग और बेटी न्यासा के साथ पत्नी काजोल के को भी इस फिल्म को देखाने ले गए। इस समय अजय अपने परिवार के साथ गोवा में हैं। अजय ने स्क्रीनिंग स्पेशली अपने बच्चों के लिए रखी थी, खासकर कि बेटे युग के लिए ।