Shyam Rangeela Banned to mimic PM Modi at Akshay Kumar's comedy show | वनइंडिया हिंदी

Views 4

Shyam Rangeela says he was asked not to poke fun at PM Narendra Modi and Congress vice-president Rahul Gandhi when he did a skit for a comic reality show, judged by actor Akshay Kumar.Rangeela, who has become popular for his mimicry, of political leaders on the social media, was invited to perform on the show "The Great Indian Laughter Challenge". Rangeela claimed after a month of shooting, he was asked to shoot with new gags as the channel would not air the Modi- Rahul jokes on air. Watch this video for more details.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने के लिए मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का मोदी की मिमिक्री करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. श्याम का आरोप है कि स्टार प्लस ने चैनल के कार्यक्रम ‘द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ के लिए रिकॉर्ड किए गए उनके इस एक्ट को प्रसारित करने से मना कर दिया है. एक वेबसाइट से बात करते हुए श्याम ने कहा, ‘ओरिजिनल एपिसोड रिकॉर्ड करने के लगभग एक महीने बाद मुझे इस रियलिटी कार्यक्रम की प्रोडक्शन टीम से नया एक्ट शूट करने के लिए कॉल आया क्योंकि चैनल ने मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री करने वाले एक्ट को प्रसारित न करने का निर्णय लिया है. चैनल की ओर से मुझसे कहा गया कि आप राहुल गाँधी और नरेंद्र मोदी दोनों की नक़ल नही कर सकते | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS