Jio launches 350 GB data plan for one year, Here are full details | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Reliance Jio is constantly changing the prices of his plans these days. Now, Jio has launched a plan in which the users will be given relief once a year for recharging. This plan of Jio is '350 GB Data Plan'. In this plan, users will get 350 GB internet data. The special thing is that the validity of this plan will be for 360 days. Also local and STD calling will be free on any network for 360 days. Watch this video to know about all things about this plan of reliance Jio.

जियो इन दिनों रोज अपने प्लान के दामों में लगातार बदलाव कर रहा है। इस बीच जियो ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को में सिर्फ एक बार रीचार्ज करवाने पर साल भर तक की राहत मिल जाएगी यानी वो साल भर तक की सुविधाओ का प्रयोग कर सकेगा। जियो का यह प्लान है '350 जीबी डाटा प्लान'। इस प्लान में यूजर्स को 350 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि इस प्लान की वैधता 360 दिनों तक की होगी। साथ ही 360 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग फ्री रहेगी। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 4,999 रुपए है। प्लान की पूरी जानकारी के लिए देखें विडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS