In a bid to expedite linking of mobile phone numbers with Aadhaar, the central government announced 3 new methods to complete the process from the comfort of home. Telecom Minister Manoj Sinha says mobile numbers can be linked with Aadhaar through OTP , app or IVRS facility.He says, This has been done to simplify the process and make it convenient for people. While the authentication of mobile phone number with Aadhaar, a process called re-verification, by visiting stores of telecom firms will continue, the govt has also ordered the companies to carry out the exercise at the doorsteps of the disabled, chronically ill and senior citizens. Watch this video for more details.
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. इस काम के लिए सरकार ने फरवरी, 2018 तक का समय दिया है. अगर उससे पहले आपने दोनों को लिंक नहीं किया तो आपका नंबर बंद हो सकता है. पर पहले आपको इस काम के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा ज़रूरी नहीं हैं . केंद्र सरकार ने आपको 3 ऐसे नए तरीके दिए हैं, जिनके जरिये आप घर बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं. तो देखें ये वीडियो और जाने कैसे घर बैठे करे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक |