In Madhubani district of Bihar, there is a love story of mother of 5 children and policeman, where the father-in-law of daughter in law filed a written complaint on the police station, alleging that he had taken away her daughter-in-law from the house. Even before this, once the woman and the policeman had fled from the house, both of them returned after the Panchayat of the villagers Her father-in-law reached the nearby police station and filed case been against the policeman. watch this video for more details.
बिहार के मधुबनी जिले में 5 बच्चे की मां और थाने के चौकीदार की चौका देने वाली प्रेम कहानी सामने आई हैं जहां महिला के ससुर ने थाने के चौकीदार पर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह उसकी बहू को घर से भगा ले गया है। इससे पहले भी एक बार महिला और चौकीदार घर से फरार हो गए थे हालांकि गांव वालों की पंचायती के बाद दोनों वापस आए और इसके बाद से दोनों के बीच प्रेम संबंध के चर्चे होने लगे थे। हमेशा दोनों का चोरी छुपे मिलना जुलना होता रहता था। इस बात को लेकर कई बार विरोध किया गया लेकिन फिर से दोनों को गांव के खेत में सुनसान जगह पर आपत्तिजनक हालत में उसके ससुर ने देख लिया, उसके बाद दोनों गांव से फरार हो गए। महिला के जाने के उसका ससुर नजदीकी थाने पहुंचा और चौकीदार पर मामला दर्ज करवाया है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |