Team India won the 2nd match against New Zealand. As team India won the most important question arises in your mind would be, who leaded team India towards victory. Well we are going to describe you the names of 5 players who made team India to win in Pune. How they played and whose wicket was taken by which Indian player, all these curiosity will be answered in this video. Bhuvneshwar Kumar was declared as the man of the match. The most important and good news for team India is that team India equals with New Zealand in this series after winning the 2nd ODI played in Pune.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. यह जीत टीम इंडिया के लिए बेहद ख़ास है क्योंकि इस जीत के साथ टीम ने इस सीरीज में न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. इस मैच में क्या कुछ रोमांचक रहा और किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया ये सभी ख़ास बातें जानें इस वीडियो में. इसके अलावा ये जानना भी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया की ओर से कौन 5 खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने अपनी साख़ बरकरार रखी. वह साख़ यह है कि न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय सरज़मीं पर एक भी एक दिवसीय सीरीज नहीं जीती है. जानें कौन से खिलाड़ी रहे इस मैच के हीरो.