The curator at the Maharashtra Cricket Association Ground in Pune, Pandurang Salgaonkar, has been sacked after being accused of ‘allowing people to tamper with the pitch’ on the eve of the second ODI between India and New Zealand, in their ongoing three-match series. Watch this video to know about Pandurang Salgaoncar, Pune curator at centre of India-New Zealand pitch controversy.
पुणे वनडे से पहले उठे पिच फिक्सिंग विवाद में पुणे क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर को सस्पेंड कर दिया गया है। बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति ने कहा कि ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आपको बता दें कि पांडुरंग इससे पहले फरवरी, 2017 में भी पुणे की खराब पिच को लेकर चर्चा में आए थे। ICC ने पुणे पिच को खराब करार दिया था। तब यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था। आपको बता दें की एक स्टिंग ऑपरेशन में पांडुरंग पिच की जानकारी रिपोर्टर से शेयर करते सुनाई दे रहे हैं। पांडुरंग रिपोर्टर को पिच दिखाने भी ले गए, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का जाना मना होता है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |