Chief Election Commissioner Achal Kumar Jyoti announced the election of the Gujarat assembly elections 2017 on Tuesday after a long wait. In the Gujarat assembly elections, the Congress seems to be taking political advantage but will it really turn into a vote, will the BJP's anti-incumbency roam the Congress, will Youth votes come to Congress and what is the mathematics of caste? The bar will be in its favor. There are many big questions that are not easy for the Congress to recover.
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही राजनीतिक बढ़त लेती नजर आ रही है लेकिन ये बढ़त क्या वाकई वोट में तब्दील हो पाएगी, क्या बीजेपी सरकार की एंटी इनकम्बैंसी को कांग्रेस भुना पाएगी, क्या यूथ वोट कांग्रेस की झोली में आएंगे और क्या जातियों का गणित इस बार उसके पक्ष में रहेगा। ऐसे कई बड़े सवाल हैं जिससे कांग्रेस को उबर पाना आसान नहीं है