Hindi News Bulletin:Among the questions about the country's economy, Finance Minister Arun Jaitley today gave a big press conference today. In this press conference the finance minister came with his whole staff. In Punjab, the Congress government led by Capt Amarinder Singh has issued a similar notification. According to the notification, if you keep a cow, buffalo, horse, dog, cat or any other animal in Punjab, then for now Every Punjabi has to pay tax. Police have arrested two autorickshaw drivers for deliberately putting cockroaches in the food of Indira Canteen, which started from Karnataka government. According to the police, the two drivers deliberately did this in joke while there was no cockroach in the food.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अपने पूरे अमले के साथ आए। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने कुछ ऐसा ही नोटिफिकेशन जारी किया है.नोटिफिकेशन के अनुसार यदि पंजाब के अंदर आप गाय-भैंस-बैल, घोड़ा, कुत्ता, बिल्ली या अन्य कोई जानवर अपने पास रखते हैं तो उसके लिए अब हर पंजाबी को टैक्स देना होगा । कर्नाटक सरकार की तरफ से शुरू किए गए इंदिरा कैंटीन के भोजन में जानबूझकर कॉकरोच डालने के आरोप में पुलिस ने दो ऑटोरिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों चालकों ने मजाक में जानबूझकर ऐसा किया जबकि भोजन में कॉकरोच नहीं था।