Team India's skipper Virat Kohli may not play in the third test match against Sri Lanka. Before this the news were he will not play any series against Sri Lanka. The news is he will be getting married with Anushka Sharma by the end of this year and this only made him to demand for break from BCCI. What is the actual matter he didn't revealed but said that he want break for personal reasons. Know details in this video.
विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से ब्रेक माँगा था. जिसके बाद से ये ख़बरें तेज़ होने लगी की विराट और अनुष्का इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं और इसलिए विराट ने ब्रेक की मांग की है. हालांकि अब ख़बर ये आ रही है कि विराट ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ केवल एक टेस्ट से छुट्टी मांगने का विचार किया है, क्या है यह पूरी कहानी जानें इस वीडियो में.