'Vikas pagal ho gya hai' this slogan sprang up from Gujarat and sat on the social media all over the country. After this the second verse came in that ' Pagal Vikas ki Aakhiri Diwali'. And now 'GST i.e. Gabbar Singh Tax' Where is this coming suddenly coming from and how are the crowds. After all how Vikas pagal ho gya hai and why is now trending on social media. Gabbar Singh Tax It is important to know who is fighting the battle of social media, how it is fighting and how it is becoming viral on social media.
'विकास पागल हो गया है', ये नारा गुजरात से उछला और पूरे देश में सोशल मीडिया पर छा गया। इसके बाद दूसरा जुमला आया कि 'पागल विकास की आखिरी दिवाली'। और अब 'जीएसटी यानि गब्बर सिंह टैक्स'। ये जुमले अचानक कहां से आ रहे हैं और कैसे छा रहे हैं। आखिर विकास पागल कैसे हो गया और अब सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है गब्बर सिंह टैक्स। ये सोशल मीडिया की जंग कौन लड़ रहा है, कैसे लड़ रहा है और किस तरह ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जानना जरूरी है।