Chief Minister Yogi Adityanath is constantly claiming to curb corruption, in this episode the Yogi Sarkar is now planning to merge Sunni and Shia Waqf Board surrounded by all allegations of corruption. On one hand, where the Yogi Government plans to merge the Shia and Sunni Waqf Board, on the other hand, SP leader Azam Khan has come out against the government's decision.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के दावे कर रहे हैं, इसी कड़ी में योगी सरकार अब भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों से घिरी सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड का विलय करने की योजना बना रही है। एक तरफ जहां योगी सरकार शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के विलय की योजना बना रही है तो दूसरी तरफ सपा नेता आजम खान सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं।