Virat Kohli has reacted on humiliating loss in the first ODI against New Zealand at the Wankhede stadium. He said, "We thought 275 was a good total. But Ross and Tom were fantastic. Didn't give us any chances, apart from a run-out here or there. And when you get a 200 partnership, you deserve to win. "Putting dew into perspective, in the last 13-14 overs, we were 20-30 short. We would have liked a better batting performance, if a couple more guys had chipped in, batting a few more overs, we could have 40 runs extra,"
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की तरफ से लंबी शतकीय भागीदारी करने वाले टाम लैथम और रोस टेलर की तारीफ करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के लिये कुछ हद तक अपने बल्लेबाजों को भी जिम्मेदार ठहराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के अपने 200वें मैच में 121 रन की मदद से आठ विकेट पर 280 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में टाम लैथम (नाबाद 103) और रोस टेलर (95) के बीच चौथे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 284 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.