Pakistan face a must-win Super-4 game against India in the 10th men’s Asia Cup hockey championship in Dhaka today. India only need a draw to qualify for Sunday’s final. The Manpreet Singh-led team has been in good form and barring a draw against South Korea, the Indians have scored frequently to keep a healthy goal difference. But an India vs Pakistan contest is more than an ordinary contest. The emotions of hockey lovers will be high and the atmosphere at Dhaka’s Moulana Bhashani Hockey Stadium will be charged for sure.
भारतीय टीम एशिया कप हॉकी टूर्नमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब उसकी टक्कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। मनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तानी टीम से भिड़ेगी। भारत का लक्ष्य न सिर्फ अपनी विजयी लय बरकरार रखना होगा, साथ ही पाक को हॉकी के मैदान पर लगातार सातवीं बार हराना भी होगा। अपनी फॉर्म और दबदबे को देखते हुए टूर्नमेंट की शीर्ष रैंकिंग की भारतीय टीम 13वीं रैंकिंग पर काबिज पाकिस्तान के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।