In the Delhi NCR, the Supreme Court has stopped the sale of fireworks, but in spite of this, the amount of pollution in the air has become dangerous. In Punjab, Haryana, the farmers have started the process of burning the crop, since Delhi has covered the mist of the mist. In the air quality index (AQI) in many areas of Delhi-NCR, the quality of air is very bad.
दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर तो रोक लगा दी है लेकिन इसके बावजूद हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक हो चुकी है। पंजाब, हरियाणा में किसानों ने फसल की परारी जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके बाद से दिल्ली ने धुंध की चादर ओढ़ ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हवा की गुणवत्ता काफी खराब निकली है।