A horrific hit-and-run accident has been caught on CCTV where a speeding car can be seen ramming into four pedestrians, sending them flying. The incident has been reported from Bhopal, where a white car rammed into four people who were standing on the side of the road. The car ran into the four, took a U-turn and then fled the spot
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैक्स केयर अस्पताल के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और उसमें दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. यह पूरा हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे में घायल दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बच्चे और उसके पिता की हालत खतरे से बाहर है.