MS Dhoni creates unique record during the 2nd T20 match in Guwahati | वनइंडिया हिंदी

Views 10

MS Dhoni set unique record during the 2nd T20 match between India and Australia in Guwahati. Dhoni clocked his personal highest speed of 31 km/h while running between wickets. Dhoni ran a stunning speed of 31 kmph.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दुसरे टी20 मैच में विकेट के बीच दूसरा रन लेने के लिए इतनी तेज दौड़ लगाई है, कि उन्होंने दूसरा रन लेने के मामले में सबसे तेज दौड़ लगाने का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने एक समय दूसरा रन लेने के लिए 31 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से भागे और धोनी की यह रफ़्तार उनके करियर की दूसरा रन भागने पर सबसे ज्यादा रफ़्तार थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS