The Allahabad high court acquitted Rajesh and Nupur Talwar of killing their daughter Aarushi and domestic help Hemraj in 2008.The dentist couple had appealed against the life sentence awarded to them for the double murder. But do you know Last photo of Aarushi taken by her father Rajesh Talwar. Watch this video to know about socm facts of this case.
देश के सबसे बड़े हत्याकांड में से एक आरुषि-हेमराज मर्डर केस में आज एक बड़ा फैसला आया है, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉ. राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया है। तलवार दंपति इस समय गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच में कई तरह की खामियां है इसलिए संदेह के आधार पर तलवार दंपति को सजा देने की बात सही नहीं है। लेकिन क्या आपको पता हैं की आरुषि फोटो खिचवाने की बहुत शौक़ीन थी और उसकी आखिरी फोटो उसके पिता राजेश तलवार ने खिंची थी| देखें वीडियो और जाने ही इस केस से जुड़ें कुछ किस्से .