महाशिवरात्रि पर्व की कथा History of Maha Shivratri, Pooja Vidhi.

Nojadabawe 2017-10-10

Views 2

cont for - Ad films, Documentary, Short Films TV Serials, Audio-video editing, animation, and all kind of web promotion, call us - 01126347147\r
\r
भारत वर्षः को धार्मिक त्यवहारों का देश कहा जाता है यह हम सभी जानते हैं. यह मनाये जाने वाले पर्व ज्यादातर हमारी भक्ति और ईश्वर की स्तुति को दर्शाता हैं. महाशिवरात्रि का त्यवहार सनातन धर्म का सबसे प्रमुख त्यवहार है. भगवान शिव और माँ पार्वती के विवाह उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला ये त्यौहार हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है. तो आईये आज हम महांशिवरात्रि की कथा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जाने और श्रवण करे.\r
महाशिवरात्री कथा : सनातन धर्म के ग्रंथो एवं पुराणो के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि सृष्टि के आरम्भ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शिव, ब्रह्मा विष्णु के समक्ष रुद्र के रूप में प्रकट हुए थे. प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के वक्त भगवान शिव नटराज रूप में तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं. इसलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा कालरात्रि कहा जाता है.\r
त्रिलोक की अपार सुंदरी तथा शीलवती माँ गौरा को अर्धांगिनी बनाने वाले शिव भुत, प्रेतों व पिशाचों से घिरे रहते हैं. भगवन शिव को देवों का देव महादेव कालों का कल महाकाल कहा जाता है उनके रूप का वर्णन इसप्रकार किया गया है। उनके शरीर पर समसान की भस्म, गले में सर्पों का माल, कंठ में विष, जटाओं में पावन गंगा तथा माथे में प्रलयंकर ज्वाला एवं चन्द्रमा सुशोभित है.\r
शिव को एक ओर जहां प्रलय का कारक माना जाता है, वहीं शिव को बम भोला भी कहा जाता है. कहते हैं की मात्र बेल पत्र और भांग के प्रसाद से प्रसन्न होने वाले भगवान शंकर की आज के दिन पूजा आराधना करने का विशेष महत्व और विधान है.\r
एक अन्य प्राचीन कथा के अनुसार आज के दिन ही शिव और माँ पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. सुर नर, मुनि और असुरों के साथ बारात लेकर भगवान शिव माता पार्वती से विवाह रचाने के लिए गए थे. भगवान शिव की नजर में अच्छे बुरे दोनों ही तरह के लोगों का बराबर स्थान है. अर्थात वह उनसे भी प्रेम करते हैं जिन्हें यह समाज ठुकरा देता है.\r
- See more at: \r
\r
\r
Vo- Hari Sankar Tiwari\r
Music by - MiMedia\r
Keyboard Player - Narendra Ajnabi\r
Tabla Play- Satish Negi Satinder Singh\r
Pad Player Ma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS