स्वर्ग फिल्म की ये दमदार एक्ट्रेस अब ना जाने कहां खो गई है। Actress Madhvi sharma

india spiritual 2017-10-09

Views 157

आपने स्वर्ग फिल्म तो देखी होगी। जो एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म में गोंविदा, राजेश खन्ना और और जूही चावला जैसे एक्टरों ने काम किया था। इस फिल्म में कुछ अन्य किरदार भी थे जिन्होंने इस फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। madhvi sharma.
हम बात कर रहें हैं उस अभिनेत्री की जिन्होंने इस फिल्म में राजेश खन्ना की बीवी का रोल अ​दा किया था। इस अभिनेत्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं ये कौन थी और अब कहां चली गई। हम आपको इस वीडियो में बता रहे हैं।
इस फिल्म में राजेश जी की बीवी का किरदार माधवी ने निभाया था। ये एक तेलगु एक्ट्रेस थी। इस अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा की तीस से अधिक फिल्मों में काम किया था। ​जैसे अग्निपथ, शेश नाग आदि फिल्में शामिल हैं। माधवी को बचपन से ही अभिनय का शौक था। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने चाइल्ड एक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। 20 साल तक माधवी ने फिल्मों में काम किया और करीब 300 फिल्में उन्होंने की। 1996 में इस अभिनेत्री ने राज शर्मा जो कि एक व्यवसायी हैं उनसे शादी कर ली। और बाद में उन्होंने फिल्मी करियर को छोड़ दिया। वे अब अब अपने परिवार के साथ अपना जीवन बिता रही हैं। माधवी के तीन बच्चे हैं। 1996 में उनकी आखरी फिल्म तेलगु में आई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS