Rajasthan Government has given a great gift to its employees on Deepawali. The state government has increased the dearness allowance of all the employees and pensioners by 3 percent, while the order to give them Rs 6,774 as Diwali bonus has been issued. Not only that, the government has now increased the DA from 136% to 139%. Watch this video for more details.
वसुंधरा राजे सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली पर शानदार तोहफा दिया है। राजे सरकार ने सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया दिया है, जबकि दिवाली बोनस के रूप में उन्हें 6,774 रुपए देने के आदेश जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं सरकार ने अब DA 136% से बढ़कर 139% कर दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज कैबिनेट की बैठक करेगी जिसमें 7वें वेतनमान की घोषणा हो सकती हैं | पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |