आज की बड़ी ख़बरें: Honeypreet to be Produced in court |America supports India | वनइंडिया हिंदी

Views 4

Hindi News Bulletin: Honeypreet the closest to Gurmeet Ram Rahim, was arrested by the police on Tuesday. Today, the police will present Honeypreet in the court and will try to take on remand. The United States has also expressed its displeasure over the China Economic Corridor (CPEC), which is opposing the continuing Chinese intervention in South China Sea. With this protest the US has stood with India. SP supremo Mulayam Singh Yadav, who is known for running unexpected political bets, can again trigger a new blast in the party's national session. Along with this, he will form a new formula for reconciliation with Akhilesh Yadav to save the party and the dwarf from scattering. Can also remove.

वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी हनीप्रीत को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. आज पुलिस कोर्ट में हनीप्रीत को पेश करेगी और रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. साउथ चाइना सी में लगातार बढ़ रहे चीन के दखल पर विरोध जता रहे अमेरिका ने चीन के इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) पर भी नाराजगी जताई है। इस विरोध के साथ अमेरिका भारत के साथ खड़ा हो गया है। अप्रत्याशित राजनीतिक दांव चलने के माहिर माने जाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में फिर कोई नया धमाका कर सकते हैं।इसके साथ ही वे पार्टी और कुनबे को बिखरने से बचाने के लिए अखिलेश यादव के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए नया फार्मूला भी निकाल सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form