Cancer is a deadly disease, which can take anyone in his grip. This disease become so dangerous if symptoms are not recognized on time, and then it can becomes incurable. Bladder cancer is also one of the most dangerous diseases, whose initial symptoms are similar to common diseases.if it is not taken care of on time, then it can later become the cause of death. Here, we are showing you some important tips of bladder cancer which will help you to identify its symptoms.
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो कभी भी किसी को अपने चपेट में ले सकता है। यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर समय रहते इसके लक्षणों को नहीं पहचाना जाए तो इसका इलाज असंभव हो जाता है । ब्लैडर कैंसर भी इन्हीं खतरनाक बीमारी में से एक है, जिसके शुरूआती लक्षण आम बीमारियों की तरह ही होते है, अगर वक्त रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो बाद में यह मौत का कारण भी बन सकता है। इसलिए हम ब्लैडर कैंसर से जुड़ी कुछ अहम बातें बता रहे जो आपको इसके लक्षणों को पहचानने में मदद करेंगे ।