A house's kitchen is considered as a source of energy, which provides energy to the whole house. Wrong direction can cause a lot of problems to us, it can not only be on our energy, but also our illness, fights, and quarrels. Watch here Astrologer Acharya Ajay Dwivedi, who will explain correct direction for kitchen in house.
किचन घर का एक खास हिस्सा होता है। वास्तु की अनुसार घर में सुख-शांति औऱ अच्छे स्वास्थ के लिए किचन का सही दिशा में होना बहुत जरुरी है क्योंकि गलत दिशा में बना किचन परिवार के लोगों पर गलत प्रभाव डालता है। आइये जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से कि किचन की सही दिशा क्या है? और किस दिशा में किचन का होना गलत प्रभाव डालता है?