India‘s chief coach Ravi Shastri has hailed Hardik Pandya for his ability to clear any ground in the world with his power-packed strokes. He also compares Hardik Pandya to Yuvraj Singh. Watch this video for more details.
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि हार्दिक एक शानदार बल्लेबाज हैं और दुनिया के किसी भी मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखा सकते हैं। शास्त्री ने कहा, हार्दिक खतरनाक खिलाड़ी है। इतना ही नहीं उन्होंने हार्दिक पंड्या क तुलना युवराज सिंह से कर दी | उन्होंने तुलना करते हुए कहा युवराज सिंह अपने करियर के चरम दिनों में ऐसा ही था जैसे अभी हार्दिक पंड्या हैं । पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |