Washington Everyone has a passion to look different. In order to increase its beauty, people adopt changes in eating and drinking, but there is such a girl who has crossed all limits to look like Barbie doll. This girl has done more than 200 surgeries and has spent millions on them to get the shape and body of Barbie doll.
हर किसी को अलग दिखने का शौक होता है। अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग खाने-पीने में बदलाव से लेकर एक्सरसाइज करते हैं लेकिन एक लड़की ऐसी है जिसने बार्बी डॉल जैसा दिखने के लिए सभी हदें पार कर दी हैं। इस लड़की ने बार्बी डॉल जैसी शक्ल और शरीर पाने के लिए 200 से ज्यादा सर्जरी कराई हैं और उन पर करोड़ों खर्च किया है।